Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी रामायण का तू रावण बन जा, फिर तेरे ज़रिये मैं र

मेरी रामायण का तू रावण बन जा,
फिर तेरे ज़रिये मैं राम बनाऊंगा।

ये जग घटा जमा के हिसाब से शुरु हुआ,
तुझे तेरा भाग चाहिए, आज तुझे तकसीम* सिखाऊंगा।
*डिवाइड
उसने मुझे कहा ध्यान दो, मैने तव्वजो दी,
बात एक ही थी, 
आज सम्तों की खाँमखांओं में ऐसी खींचतान करवांऊंगा। तुम्हे तकसीम आनी चाहिए, ताकि जब बंटवारा हो तो हिस्सा बराबर हो।
मेरी रामायण का तू रावण बन जा,
फिर तेरे ज़रिये मैं राम बनाऊंगा।

ये जग घटा जमा के हिसाब से शुरु हुआ,
तुझे तेरा भाग चाहिए, आज तुझे तकसीम* सिखाऊंगा।
*डिवाइड
उसने मुझे कहा ध्यान दो, मैने तव्वजो दी,
बात एक ही थी, 
आज सम्तों की खाँमखांओं में ऐसी खींचतान करवांऊंगा। तुम्हे तकसीम आनी चाहिए, ताकि जब बंटवारा हो तो हिस्सा बराबर हो।