तुझसे मिलके भी तुझको मिलने की हसरत नहीं जाती जैसे भी हो गुजर तो जाता है दिन पर राते नहीं जाती जमाना न जाने किस मंजिल की तलाश में रहता है हमे तो तेरे दर के सिवा कोई मंजिल नजर नहीं आ ती तेरी आँखों से पी होती तो बात कुछ और होती पीलू अब चाहे पूरा मैखाना पर हमारी प्यास नहीं जाती एक तेरे बग़ैर जिन्दगी मेरी अवारा सी हो गयी है अब तो आओ के हमसे अब ये जिन्दगी सम्भाली नहीं जाती तेरे सामने बैठकर तुझे बस देखता चाहता हु के तुझे देखने की इन आँखों की हसरत नहीं जाती ©Sanjiv F #BlownWish