Nojoto: Largest Storytelling Platform
sanjivf4941
  • 379Stories
  • 71Followers
  • 3.4KLove
    19.0KViews

Sanjiv F

  • Popular
  • Latest
  • Video
fa74508e40dbfaa9d81fba0b5b6d6ab4

Sanjiv F

मुझे दुश्मनों की कोई जरुरत नहीं 
मेरे अपने काफी है मुझसे लड़ने के लिए

©Sanjiv F #Likho
fa74508e40dbfaa9d81fba0b5b6d6ab4

Sanjiv F

White जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा था वही गद्दार निकला 

उस पर सितम ये, के वो दुश्मन की फौज का सरदार निकला

 सबने बारी बारी इस्तमाल किया है मुझको

 ना कोई दोस्त ना कोई मेरा अपना, कभी वफ़ादार निकला

©Sanjiv F #International_Chess_Day
fa74508e40dbfaa9d81fba0b5b6d6ab4

Sanjiv F

इल्ज़ामात जो हमपर लगे है वो गलत साबित करने है 
   अब तेरी खुशी की खातिर कुछ फैसले हमको करने है
तू ये मत सोच के हम बदल जाएंगे
 हमको तो अभी सारे वादे पूरे करने है

©Sanjiv F #BadhtiZindagi
fa74508e40dbfaa9d81fba0b5b6d6ab4

Sanjiv F

White जिसकी हिस्से में तू है उसका हिस्सा सबसे बड़ा है 
बाकी लोगों को सारी दुनिया मिल जाए मुझे क्या पड़ा है

©Sanjiv F #sawan_2024
fa74508e40dbfaa9d81fba0b5b6d6ab4

Sanjiv F

White हर किसी को मैं अपने दिल में जगह कैसे दे दू 
जीस दिल में तुम रह्ती हो उसमे किसी और को जगह कैसे दे दू 

     तेरी यादें, बाते और मुलाकातें मेरी उम्र भर की दौलत है
ये मेरी उम्र भर की दौलत मैं किसी और को कैसे दे दू 

     तू ताउम्र अगर खफा भी रहे मुझसे तो कोई गम नहीं 
     तेरा मुझसे खफा होने का हक़ मैं किसी और को कैसे दे दू 

तूझे दिन रात सुबह शाम सोचा है मैंने 
तूझे कोई और सोचे इतना भी हक़ किसी और को मैं कैसे दे दू

©Sanjiv F
  #Sad_shayri
fa74508e40dbfaa9d81fba0b5b6d6ab4

Sanjiv F

हर किसी को मैं अपने दिल में जगह कैसे दे दू 
जीस दिल में तुम रह्ती हो उसको किसी और को कैसे दे दू 

     तेरी यादें, बाते और मुलाकातें मेरी उम्र भर की दौलत है
ये मेरी उम्र भर की दौलत किसी और को मैं कैसे दे दू

©Sanjiv F #Gulaab
fa74508e40dbfaa9d81fba0b5b6d6ab4

Sanjiv F

White उलझा हुआ हुआ मैं
 जिंदगी की उलझनो में 
अपनी जुल्फे तुम अब 
खुद ही सवार लीया करना.

©Sanjiv F #good_night_images
fa74508e40dbfaa9d81fba0b5b6d6ab4

Sanjiv F

कोई हमें हमसा नहीं मिलता 
 कोई हमें दिल से नहीं मिलता 
 मिलते तो है लोग हमसे मगर
     कोई खुल के गले से नहीं मिलता 

 मोहब्बत छोडिये कोई  हमसफ़र नहीं मिलता
     अपनी आँखों में किसी का इंतज़ार नहीं मिलता
ना जाने कैसे जीते है लोग इस दुनिया में 
हमे तो जीने का कोई बहाना नहीं मिलता

पहले मिलते थे लोग हस हस कर हम से
लेकिन, अब किसी को वक्त नहीं मिलता
 अब जाकर ये एहसास हुआ है के
जब वक्त बुरा हो तो कोई नहीं मिलता

हमने लोगो से अब मिलना छोड़ दिया है, के
किसी का ख़याल अब उनके चेहरे से नहीं मिलता
     खुद से बाते होती है फिर तनहा मैखाने में 
जब कोई हमें हमखयाल नहीं मिलता

  कुछ काम हो तो लोग याद करते है
   युही कोई कभी हाल पूछने नहीं मिलता
   आ जाते है लोग हमें दर्दो गम सुनाने
    आजकल कोई बगैर किसी काम से नहीं मिलता

©Sanjiv F #ChainSmoking
fa74508e40dbfaa9d81fba0b5b6d6ab4

Sanjiv F

मेरी हजारों ख्वाहिशो पर भारी थी एक तुझे पाने की ख़्वाहिश 
ओर फीर मेरी हजारो ख्वाहिशे से भारी तेरी ख़्वाहिशे

©Sanjiv F #HappyDhanteras2023
fa74508e40dbfaa9d81fba0b5b6d6ab4

Sanjiv F

बहोत कुछ कहा गया और
बहोत कुछ सुना गया
 गुनाह कुछ भी नहीं और
 मुजरिम करार दिया गया

किस के लिए जरुरी है और
 किस के लिए जरुरत है हम
ये बात समझने के लिये
 बहोत वक्त बिताया गया 

 किसीसे से उतने ही करीब रहो 
जितना वो तुमसे रहना चाहे
जीन्दगी के तजुर्बे ने सिखाया है
 किताबो में हमें ये नहीं पढाया गया

©Sanjiv F
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile