Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हे हक़ है मुझे सताने का तुम्हे हक़ है ,मुझे

तुम्हे हक़ है 
मुझे सताने का 
तुम्हे हक़ है ,मुझे रूलाने का
तुम्हे हक़ है, मुझसे रूठ जाने का
तुम्हे हक़ है,मुझे मानने का
दिल तो ले ही लिया है तुमने 
तुम्हे हक़ है,मेरी सांस बन जाने का
 मुझे दिल के किसी कोने में बिठा के
 तुम्हे हक़ है ,मुझे दुनिया से छुपाने का।

©नीलम पंवार
  #love #true_love #valantineweek