Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये तस्वीर कितनी खूबसूरत इन बच्चों में लड़के लडकिया

ये तस्वीर कितनी खूबसूरत
इन बच्चों में लड़के लडकिया सब है
सब के सब किशोर वय के है
अब तक इनमे कोई रंज नही है
कोई प्रतिद्वंदिता भी नही है
लाज शर्म हया की दरकार पड़ी नही
लेकिन जल्द ही इन पे पहरे पड़ने वाले
ऊपर के जिक्र हर शब्दो का
कितना अच्छा होता ये सब कुछ
ऐसा ही होता जैसा तस्वीरों में है
हा कहना आसान है
मगर ऐसा होगा नही
ये चंद सालो बाद बड़े हो जाएंगे
कुछ तो होने भी लगे है
इनके अंदर शरारते जगने लगी है
इनके अंदर की बेईमानियां
आकर्षण और भी बहुत कुछ
काश इनमें पाकीज़गी होती
तो ये रिश्ते लंबे चलते
मगर ये सब यादे बन जाएगी
और यही यादे जिंदगी हर मोड़ पर जब मिलेगी
संभव है एक दूसरे नजरें चुराते आगे बढ़ जाये
लेकिन इन तस्वीरों के सहारे बताना
तुम पहले तो ऐसे नही थे

©ranjit Kumar rathour
  तुम पहले तो ऐसे नही थे
#तस्वीरों का सच

तुम पहले तो ऐसे नही थे #तस्वीरों का सच #कविता

475 Views