Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रथमो गुरूजी की वंदना द्वितीया गौरी सूत गणेश तृ

प्रथमो गुरूजी की वंदना 
द्वितीया गौरी सूत गणेश 
तृतीया सुमिरन शारदा 
मेरे कंठ करो प्रवेश।

©AwadheshPSRathore_7773
  चारो वेदों में प्रभु गणेश जी की स्तुति सबसे पहले की गई है वर्तमान में लोग इन्हें भूलते जा रहे हैं मुझे आश्चर्य तब होता है की भारतीय परंपरा के सभी त्योहारों में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्यौहार दिपावली पर भी जो पाटा हम लोग अपने घरों में दीवार पर चिपकाते है उनमे कई बार तो सिर्फ गणेश लक्ष्मी कभी लक्ष्मी और सरस्वती अरे भाई कोई नहीं
बोलता अब जब तक की तीनों देवता इसमें विराजित नहीं दिखते हम यह पाता नहीं खरीदेंगे। 
धन्यवाद सहयोग के लिए आप सभी मेरे nojoto viewer's को 🙏✍️🫂💕

चारो वेदों में प्रभु गणेश जी की स्तुति सबसे पहले की गई है वर्तमान में लोग इन्हें भूलते जा रहे हैं मुझे आश्चर्य तब होता है की भारतीय परंपरा के सभी त्योहारों में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्यौहार दिपावली पर भी जो पाटा हम लोग अपने घरों में दीवार पर चिपकाते है उनमे कई बार तो सिर्फ गणेश लक्ष्मी कभी लक्ष्मी और सरस्वती अरे भाई कोई नहीं बोलता अब जब तक की तीनों देवता इसमें विराजित नहीं दिखते हम यह पाता नहीं खरीदेंगे। धन्यवाद सहयोग के लिए आप सभी मेरे nojoto viewer's को 🙏✍️🫂💕 #विचार

126 Views