Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ मैं ऐसी ही हूं कही पर सब्र करती हूँ तो कही पर

हाँ मैं ऐसी ही हूं
कही पर सब्र करती हूँ तो कही पर बोल देती हूँ
जहाँ मेरी बातो से किसी को तकलीफ हो
वहाँ अक्सर खामोश हो जाती हूँ
हाँ में ऐसी ही हूँ
जिसे में अपना मानती हूँ
उनसे ही में अपनी बाते भी शेयर करती हूँ
जिसे में अपना मानती हूँ
अक्सर में उन्हें अपने गुस्सा से 
हर्ट भी कर देती हूँ
गुस्सा शांत होने के बाद पछताती भी हूँ
में किसी को हर्ट नहीं करना चाहती हूँ
पर गुस्सा में गलतियां कर जाती हूँ 
हाँ में ऐसी ही हूँ
जिन्हे में पसंद नहीं उनके पास जाती नहीं
और जो मुझे पसंद हो  कभी किसी से बताती नहीं
में अपने लिए अपनों को कभी दुख ना पंहुचाऊ 
चाहे उसके लिए में किसी के नज़रो में गिर क्यों ना जाऊ
हाँ में ऐसी ही हूँ
मेरे में भी लाख कमिया है
पर में किसी में कमिया ढूंढती नहीं
किसी और के हिसाब से खुद को नहीं बदलती हूँ
लाख कमियों के साथ भी
 में  खुद के लिए परफेक्ट बनी हूँ

©Bindass writer
  #हाँ में ऐसी ही हूँ
shristi1271

s bhardwaj

New Creator

#हाँ में ऐसी ही हूँ #विचार

207 Views