ये मंज़र की गल्ती है या तस्वीर खींचने वाले की, किताब पर पैन रखकर सोच रहा है गर फ्लैश है तो मोमबत्ती बुझा दूं। कहीं तस्वीर का रुख बदल तो न जाएगा, मुझे पढ़कर सोचना अक्स रह जाएगा कहो तो आंखो में मंज़र पढ़कर बता दूं। #NojotoQuote मुझे देखकर कुछ न पाएगा, टटोल अन्धेरे में घुल, मिल जाएगा।