Nojoto: Largest Storytelling Platform

अभी तोह और भी दिन ज़िन्दगी के आने हैै इशारे सारे ज

अभी तोह और भी दिन ज़िन्दगी के आने हैै
इशारे सारे जीने के ज़िन्दगी को दिखाने है..

अगर अंधेरा छा रहा है तोह आंख बन्द करलो ना
शब में चांद को ताककर अभी सपने सजाने है...

टूटा है कोई लम्हा तोह उसमे बिखरना नही
यादो के टुकड़ों से हमे आशियाने अभी बनाने है..

नजर वक्त पर रखने से यह वक्त कभी हमसे रुका नहीं
ठहरकर देखो ना सुनने को यहां अभी फसाने है..

बचपन का गुल्लक अभी भी पैसों से भरा है 
पुराने दिनों में देखना उसमे अभी कितने ख़ज़ाने है..

हालातो कि ज़ंज़ीर में जकड़े हो तोह निकल जाना
अपनी मुस्कान से अभी कई क़र्ज़ हमे चुकाने है

हर एक पल आंखो से तुम पढ़कर जी लेना
क्योंकि 'आगम' अश्कों को बहाने में अभी ज़माने है ।

~आगम #जीवन #Zindagi #Life #positive 
#Motivational 

#river
अभी तोह और भी दिन ज़िन्दगी के आने हैै
इशारे सारे जीने के ज़िन्दगी को दिखाने है..

अगर अंधेरा छा रहा है तोह आंख बन्द करलो ना
शब में चांद को ताककर अभी सपने सजाने है...

टूटा है कोई लम्हा तोह उसमे बिखरना नही
यादो के टुकड़ों से हमे आशियाने अभी बनाने है..

नजर वक्त पर रखने से यह वक्त कभी हमसे रुका नहीं
ठहरकर देखो ना सुनने को यहां अभी फसाने है..

बचपन का गुल्लक अभी भी पैसों से भरा है 
पुराने दिनों में देखना उसमे अभी कितने ख़ज़ाने है..

हालातो कि ज़ंज़ीर में जकड़े हो तोह निकल जाना
अपनी मुस्कान से अभी कई क़र्ज़ हमे चुकाने है

हर एक पल आंखो से तुम पढ़कर जी लेना
क्योंकि 'आगम' अश्कों को बहाने में अभी ज़माने है ।

~आगम #जीवन #Zindagi #Life #positive 
#Motivational 

#river
aagambamb7452

aagam_bamb

New Creator