Nojoto: Largest Storytelling Platform

वीर कभी मरते नहीं , जन जन होती बात । बस इ

वीर  कभी  मरते  नहीं ,  जन  जन  होती   बात ।
बस  इतना  ही  कष्ट  है , हृदय  हुआ  आघात  ।।

त्याग   और   बलिदान   से , करते  देश  महान ।
वीर  शहीदों   में सदा , नित  जिनकी  पहचान ।।

आज   देश   पे  मर   मिटें , अपने  वीर  जवान ।
काल चक्र ने निगल लिया , देश का स्वाभिमान ।।

संकट  ऐसा   काल   का , हुआ  नहीं  अनुमान ।
पंख   पखेरू   ले  गये ,  हिंद   देश   की  शान ।।

वीरों  की  गाथा  लिखूँ , करूँ  देश   का   मान ।
माँ इतना  तुम  ज्ञान  दो , अवसर मिलें समान ।।

               महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR वीर  कभी  मरते  नहीं ,  जन  जन  होती   बात ।
बस  इतना  ही  कष्ट  है , हृदय  हुआ  आघात  ।।

त्याग   और   बलिदान   से , करते  देश  महान ।
वीर  शहीदों   में सदा , नित  जिनकी  पहचान ।।

आज   देश   पे  मर   मिटें , अपने  वीर  जवान ।
काल चक्र ने निगल लिया , देश का स्वाभिमान ।।
वीर  कभी  मरते  नहीं ,  जन  जन  होती   बात ।
बस  इतना  ही  कष्ट  है , हृदय  हुआ  आघात  ।।

त्याग   और   बलिदान   से , करते  देश  महान ।
वीर  शहीदों   में सदा , नित  जिनकी  पहचान ।।

आज   देश   पे  मर   मिटें , अपने  वीर  जवान ।
काल चक्र ने निगल लिया , देश का स्वाभिमान ।।

संकट  ऐसा   काल   का , हुआ  नहीं  अनुमान ।
पंख   पखेरू   ले  गये ,  हिंद   देश   की  शान ।।

वीरों  की  गाथा  लिखूँ , करूँ  देश   का   मान ।
माँ इतना  तुम  ज्ञान  दो , अवसर मिलें समान ।।

               महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR वीर  कभी  मरते  नहीं ,  जन  जन  होती   बात ।
बस  इतना  ही  कष्ट  है , हृदय  हुआ  आघात  ।।

त्याग   और   बलिदान   से , करते  देश  महान ।
वीर  शहीदों   में सदा , नित  जिनकी  पहचान ।।

आज   देश   पे  मर   मिटें , अपने  वीर  जवान ।
काल चक्र ने निगल लिया , देश का स्वाभिमान ।।