Nojoto: Largest Storytelling Platform

Piyaashu Ep 1 उस खडहर में कोई नहीं जाता कियोकी ब

Piyaashu Ep 1
उस खडहर में  कोई नहीं जाता कियोकी 
बहा कुछ ऐसा कुछ जो आम इन्सान की सोच से बाहर 
बहां से कभी किसी  रोने की आवाज आती और कभी किसी हसने
 की कहते बहां कोई बुरी आत्मा का बाँस है 
पर आज तक कोई नहीं 
जान पाएया
एक दिन मैं भी उस खंडर से आगे से गुजरा तो
 एक लड़की की आवाज सुनाई दी मुझे लगा की कोई
 लड़की इस खंडर में फस गई है तो मैं उस खंडर के
 अंदर अंदर चला गया
तो मैंने देखा बहां कोई नहीं था तो जब मैं उस खंडर से
 बाहर आएया तो अचानक मुझे एक खत मिला
 वो खत करीब 12 साल पुराना उस खत पर किसी 
Bill Butter नाम लिखा था जब मैंने वो खत पड़ा तो 
मैं हैरान रह गया उस खत में लिखा था मेरा टयूशन  टीचर बहुत बुरा है 
उस ने मेरे साथ गलत किया माँ उस ने मेरी रेप किया है 
और मैंने उसे मार दिया 
लेकिन वो मर कर भी जिन्दा है वो मेरे साथ वो 
सब करता है जो जीते जी नहीं कर पाएया 
इसलिए खुद कि जान ले रही हुॅ हो सके तो
 मुझे माफ कर देना आप की Piyashu 
 अब मुझे ये कहानी सब समझ आ चुकी थी भले Piyaashu 
ने अपनी जान दे चुकी थी पर उस की आत्मा उसी 
खंडर में क़ैद हो चुकी थी जा फिर कह लो क़ैद कर ली गई थी 
मैं उस रात  उसी खंडर में रुक गया मैं देखना चाहता था
 कि आखिर इस खंडर में चल क्या रहा है 
रात के 12 बज चुके थे और अचानक मुझे एक लड़की की 
चलाने की आवाज तो मैं भाग कर उठा और उस आवाज़
 के पीछे भागा  मैं इतना कुछ देख सब समझ चुका था 
की वो शैतान उसे आज भी उस की आत्मा को चुस रहा 
और वो तड़फ रही है
Ep 2 Bohat Jalad Aayega

©Sajandeep Singh maan Muste-e- Khaak
  #piyaashuEp1