Find the Best piyaashuEp1 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutep1, ep1 grease, piya albela serial shayari in hindi, piya albela quotes in hindi, piya piya ratate by akash kumar mishra 110,
꧁;༆sajandeep Muste-e-khaak༆;꧂
Piyaashu Ep 1 उस खडहर में कोई नहीं जाता कियोकी बहा कुछ ऐसा कुछ जो आम इन्सान की सोच से बाहर बहां से कभी किसी रोने की आवाज आती और कभी किसी हसने की कहते बहां कोई बुरी आत्मा का बाँस है पर आज तक कोई नहीं जान पाएया एक दिन मैं भी उस खंडर से आगे से गुजरा तो एक लड़की की आवाज सुनाई दी मुझे लगा की कोई लड़की इस खंडर में फस गई है तो मैं उस खंडर के अंदर अंदर चला गया तो मैंने देखा बहां कोई नहीं था तो जब मैं उस खंडर से बाहर आएया तो अचानक मुझे एक खत मिला वो खत करीब 12 साल पुराना उस खत पर किसी Bill Butter नाम लिखा था जब मैंने वो खत पड़ा तो मैं हैरान रह गया उस खत में लिखा था मेरा टयूशन टीचर बहुत बुरा है उस ने मेरे साथ गलत किया माँ उस ने मेरी रेप किया है और मैंने उसे मार दिया लेकिन वो मर कर भी जिन्दा है वो मेरे साथ वो सब करता है जो जीते जी नहीं कर पाएया इसलिए खुद कि जान ले रही हुॅ हो सके तो मुझे माफ कर देना आप की Piyashu अब मुझे ये कहानी सब समझ आ चुकी थी भले Piyaashu ने अपनी जान दे चुकी थी पर उस की आत्मा उसी खंडर में क़ैद हो चुकी थी जा फिर कह लो क़ैद कर ली गई थी मैं उस रात उसी खंडर में रुक गया मैं देखना चाहता था कि आखिर इस खंडर में चल क्या रहा है रात के 12 बज चुके थे और अचानक मुझे एक लड़की की चलाने की आवाज तो मैं भाग कर उठा और उस आवाज़ के पीछे भागा मैं इतना कुछ देख सब समझ चुका था की वो शैतान उसे आज भी उस की आत्मा को चुस रहा और वो तड़फ रही है Ep 2 Bohat Jalad Aayega ©Sajandeep Singh maan Muste-e- Khaak #piyaashuEp1
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited