अरे नरपिशाच तूने यह कैसा, वीभत्स घिनौना काम किया, नन्हीं कली को रौंदकर तूने, इंसानियत को बदनाम किया। नन्हीं मासूम सी कली थी वो, अभी तो उसको खिलना था, तेरी आत्मा क्यों ना काँपी, क्यों नरपिशाच सा अंजाम दिया। आज की ये बेटियाँ, कल किसी की बहन और माँ बनेगी, बहन बनकर राखी बाँधेगी, कभी माँ बनकर तुझे जनेगी। जिसने तुझे दुनिया में लाया, उससे ही व्यभिचार करते हो, शर्म भी शर्म से डूबकर मर जाये, ऐसा अत्याचार करते हो। ईश्वर ना करे तुम्हें भी कहीं, ऐसा दिन देखना पड़ जाएगा, उस दिन अहसास होगा तुम्हें, तू जिंदा कब्र में गड़ जाएगा। #apki_lekhani #apk_lekhani #वीभत्स_रस #bestquotes5863 #yqdidi #yqbaba #वीभत्स_रस_मधुकर