Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम जीयो हजारों साल तेरे चेहरे पर हो खुशीयां तेरा

तुम जीयो हजारों साल
तेरे चेहरे पर हो खुशीयां
तेरा हंसता-खिलता सुरत
हमेशा रहे खूशियों से लाल
यूं ही जीवन में अग्रसर बढ़ो
जीवन की गहराइयों को गढो
तेरे दुश्मन हमेशा रहें बेहाल
जो तूझे गिराना चाहते हैं 
जो तूझे फंसाना चाहते हैं
वो कभी ना होंगे कामयाब
तूम दे रहे मुंहतोड़ जवाब
 तेरे हर सुख-दुख में मैं साथ रहुंगा
तेरे हौसला अफजाई पर बात कहुंगा
यूं ही तूम आगे बढ़ते रहोगे
 कभी मूडकर ना पीछे देखोगे
तेरी जीवन की हर पहलू का
पता नहीं की क्या हिस्सा मै बन पाऊंगा
पर जितनी पल तेरे साथ बिताए
 वो दोस्ती का हर एक किस्सा सबको बताऊंगा
ना जाने कितने ही हम रास रचाए
एक-दूसरे पर थे आस जगाए
कि तू जब सफलता पाएगा
 कभी मूझको ना भूल पाएगा
वो दिन भी जरुर ही आएगा
हमपर खुशियां बरसाएगा
तूम जीयो हजारों साल
तेरी खुशियां हो बेहिसाब
तू हमेशा करता रहे कमाल
तेरा जीवन हो सदा खुशहाल
हे अजय मेरे प्यारे दोस्त
तू रहे मस्ती से ओत-प्रोत
यही कामना है मेरी ईश्वर से
कि रहे मेरा कली दुर भंवर से
मेरे प्यारे,न्यारे, दुलारे..अजय
मेरे यारों का है यार....अजय
मै राहुल कहता हूं बारम्बार...अजय
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
कवि:- राहुल कुमार

©Rahul Kumar happy Birthday dear friend Ajay
तुम जीयो हजारों साल
तेरे चेहरे पर हो खुशीयां
तेरा हंसता-खिलता सुरत
हमेशा रहे खूशियों से लाल
यूं ही जीवन में अग्रसर बढ़ो
जीवन की गहराइयों को गढो
तेरे दुश्मन हमेशा रहें बेहाल
जो तूझे गिराना चाहते हैं 
जो तूझे फंसाना चाहते हैं
वो कभी ना होंगे कामयाब
तूम दे रहे मुंहतोड़ जवाब
 तेरे हर सुख-दुख में मैं साथ रहुंगा
तेरे हौसला अफजाई पर बात कहुंगा
यूं ही तूम आगे बढ़ते रहोगे
 कभी मूडकर ना पीछे देखोगे
तेरी जीवन की हर पहलू का
पता नहीं की क्या हिस्सा मै बन पाऊंगा
पर जितनी पल तेरे साथ बिताए
 वो दोस्ती का हर एक किस्सा सबको बताऊंगा
ना जाने कितने ही हम रास रचाए
एक-दूसरे पर थे आस जगाए
कि तू जब सफलता पाएगा
 कभी मूझको ना भूल पाएगा
वो दिन भी जरुर ही आएगा
हमपर खुशियां बरसाएगा
तूम जीयो हजारों साल
तेरी खुशियां हो बेहिसाब
तू हमेशा करता रहे कमाल
तेरा जीवन हो सदा खुशहाल
हे अजय मेरे प्यारे दोस्त
तू रहे मस्ती से ओत-प्रोत
यही कामना है मेरी ईश्वर से
कि रहे मेरा कली दुर भंवर से
मेरे प्यारे,न्यारे, दुलारे..अजय
मेरे यारों का है यार....अजय
मै राहुल कहता हूं बारम्बार...अजय
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
कवि:- राहुल कुमार

©Rahul Kumar happy Birthday dear friend Ajay