Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोरा पन्ना और कोरी बातें जब तक एहसास न लिखे जाएं ब

कोरा पन्ना और कोरी बातें जब तक एहसास न लिखे जाएं बेमाने होते हैं
शब्दों की अपने से कोई गहराई नहीं होती , सुनकर शायद अजीब लगे पर एक क्षण सोचने पे बात सच्ची लगेगी। आपके एहसास उन शब्दों को गहराई देते हैं ।
लप्प से कही गई बात गप्प से खत्म हो जाती है यदि उनको महसूस न किया जाए । और हां अगर आपने महसूस की तो दिल हिलता भी है डोलता भी और जीवन भर याद आने वाली यादें भी बना देता है।

अपने विचार छोड़ें नीचे comments main

©Ravi Sharma
  #samay #ravisharma