Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब रिश्ते वो बचपन नादान बहुत याद आता है वो

जब रिश्ते वो बचपन  नादान  बहुत  याद  आता    है 
वो   इश्क़   बेज़ुबान  बहुत   याद  आता है 

रात बिस्तर पे लेट जो   दिखता था छत से 
वो  खुला   आसमान   बहुत  याद आता है

पीपल पर  कुरेद के जो बनाया था गांव में 
वो  दिल का   निशान   बहुत याद आता है 

क्लास  बंक करने पे लगवा देते थे  हाज़री
उन दोस्तों का  एहसान बहुत याद आता है 

ईश्वर  ने  महल   सा   घर   दिया    लेकिन
वो   पुराना   मकान     बहुत  याद आता है 

देख  मेरी  चोट   जो  हो  जाता था मां का
वो   चेहरा   परेशान   बहुत  याद  आता है

सच  की  राह  बेटा   कांटो  भरी   होती  है  
बाबू  जी का वो  ज्ञान  बहुत  याद आता है

सोने की  चिड़िया  जिसे कहता था ज़माना
" रवि" वो  हिंदुस्तान   बहुत याद आता है

©Ravi Gupta RT
  याद आता है
जब रिश्ते वो बचपन  नादान  बहुत  याद  आता    है 
वो   इश्क़   बेज़ुबान  बहुत   याद  आता है 

रात बिस्तर पे लेट जो   दिखता था छत से 
वो  खुला   आसमान   बहुत  याद आता है

पीपल पर  कुरेद के जो बनाया था गांव में 
वो  दिल का   निशान   बहुत याद आता है 

क्लास  बंक करने पे लगवा देते थे  हाज़री
उन दोस्तों का  एहसान बहुत याद आता है 

ईश्वर  ने  महल   सा   घर   दिया    लेकिन
वो   पुराना   मकान     बहुत  याद आता है 

देख  मेरी  चोट   जो  हो  जाता था मां का
वो   चेहरा   परेशान   बहुत  याद  आता है

सच  की  राह  बेटा   कांटो  भरी   होती  है  
बाबू  जी का वो  ज्ञान  बहुत  याद आता है

सोने की  चिड़िया  जिसे कहता था ज़माना
" रवि" वो  हिंदुस्तान   बहुत याद आता है

©Ravi Gupta RT
  याद आता है
raviguptart9056

Ravi Gupta

Bronze Star
New Creator

याद आता है #Quotes