White ✍️आज की डायरी✍️ शामिल जब भी होता हूँ अब महफ़िलों में तो अन्दाज अलग होता है । मुस्कुराकर मिलता हूँ सबसे और गमों का सैलाब दूर होता है ।। मज़ाक बनने से अच्छा है कि मज़ाक में ही शामिल हो जाओ तुम । दिखावा जो भी करते हैं अच्छे का वही सबसे बड़ा जालसाज होता है ।। ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र #election_results