हंसते रहो सदा, ये दुआ है मेरी, तुम्हारी हंसी में ही मेरी खुशियाँ हैं। चाहे जो भी हो, दुनिया के रंग, तुम्हारी मुस्कान से ही मेरा जहाँ है। जीवन के सफर में, चलते रहो आगे, तुम्हारी हंसी से ही मेरा सफर संग है। कभी भी न भूलो तुम इस बात को, तुम्हारी हंसी मेरे लिए सबसे अनमोल है। ©Karan Mehra #smile81_quotes_love_forever