Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हाँ हूँ मैं... हाँ हूँ मैं क़ुसुरवार तेरा मेर

White हाँ हूँ मैं...
हाँ हूँ मैं क़ुसुरवार तेरा मेरी जां,
तुझे वों ना दे सका जिसका तू हक़दार था!
शर्मिंदा हूँ मेरी जां अपने वादाखिलाफ़ी से,
तू चाहे मुझें जों भी सजा दे क़ुबूल हैँ मुझें!
वक़्त ने मुझें कमज़ोर बना दिया,
हालात ने मुझें तबाह कर दिया!
वों ख़्वाब कभी पूरा ना कर सका,
जों तेरे लिए अपनी पलकों पे बसाया था!
Written By-ABi Aman.

©Poetry-Meri Diary Se
  #fathers_day हाँ हूँ मैं...@#

#fathers_day हाँ हूँ मैं...@#

117 Views