Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमने कहा बेइंतिहा मोहब्बत हैं हमसे.! हमने मुस्कुर

तुमने कहा बेइंतिहा मोहब्बत हैं हमसे.!
हमने मुस्कुरा कर पलकें झुका कर स्वीकार किया।


फ़िर तुमने कहा.! अब नही रही मोहब्बत तुमसे।
हमने पलकें झुका, अपनी नम आँखो को छुपा 
मुस्कुरा कर स्वीकार किया.!!


पैग़ाम-ए-इश्क़ 
🌹🌹🌹🌹🌹

©# musical life ( srivastava )
  #chaandsifarish #पैग़ाम-ए-इश्क़ 🌹🌹🌹🌹


गली मौहल्ले अब दर दर भटकता हैं इश्क़
ख़ामखाँ चंद दिनों का महमां बन 
कागजों पर बेवफ़ा लिखा 
फिरता हैं इश्क़ 
🌹🌹🌹🌹 Neel R K Mishra " सूर्य " एक अजनबी Sethi Ji Suresh Gulia

#chaandsifarish #पैग़ाम-ए-इश्क़ 🌹🌹🌹🌹 गली मौहल्ले अब दर दर भटकता हैं इश्क़ ख़ामखाँ चंद दिनों का महमां बन कागजों पर बेवफ़ा लिखा फिरता हैं इश्क़ 🌹🌹🌹🌹 @Neel @R K Mishra " सूर्य " @एक अजनबी @Sethi Ji Suresh Gulia #विचार

234 Views