Nojoto: Largest Storytelling Platform

बालकविता- वफ़ादार हैं हाथी... वो बच्चों के हैं स

बालकविता- वफ़ादार हैं हाथी... 

वो बच्चों के हैं साथी
ऊँचे कद के हैं हाथी
छप्पन की उम्र से ही
पकड़के चलते लाठी। 

जब सड़क पे चलते हैं
हजारों कुत्ते भौंकते हैं
फिर वो उलटकर नहीं
किसी को पीछे देखते हैं
बच्चों के तो होते हैं वो
सबसे ख़ूबसूरत साथी। 

वो तालाब में नहाते हैं
बच्चों को भी हर्षाते हैं
अपनी पीठ पे बैठाकर
जंगल की सैर कराते हैं
प्रायः बच्चे बोला करते
सबसे वफ़ादार हैं हाथी।
मो- ज़मील
अंधराठाढ़ी, मधुबनी (बिहार) 
मौलिक, स्वरचित, अप्रकाशित बालकविता।

©Jamil Khan बाल कविता.... 

#Trees
बालकविता- वफ़ादार हैं हाथी... 

वो बच्चों के हैं साथी
ऊँचे कद के हैं हाथी
छप्पन की उम्र से ही
पकड़के चलते लाठी। 

जब सड़क पे चलते हैं
हजारों कुत्ते भौंकते हैं
फिर वो उलटकर नहीं
किसी को पीछे देखते हैं
बच्चों के तो होते हैं वो
सबसे ख़ूबसूरत साथी। 

वो तालाब में नहाते हैं
बच्चों को भी हर्षाते हैं
अपनी पीठ पे बैठाकर
जंगल की सैर कराते हैं
प्रायः बच्चे बोला करते
सबसे वफ़ादार हैं हाथी।
मो- ज़मील
अंधराठाढ़ी, मधुबनी (बिहार) 
मौलिक, स्वरचित, अप्रकाशित बालकविता।

©Jamil Khan बाल कविता.... 

#Trees
mdjamil9174

Jamil Khan

New Creator

बाल कविता.... #Trees