Shadi ।।वो शख्स मेरा हुआ नही।। मेरे दर्द की कोई दवा नही,काम आती कोई दुवा नही।। जिसे समझा मैंने मेरा खुदा,वो शख्स मेरा हुआ नही।। जो कल तलक था बांहों में,अब है गैर की पनाहों में।। जो कह रहा था तेरे सिवा,मुझे है किसी ने छुवा नही।। जिसे समझा मैंने मेरा खुदा,वो शख्स मेरा हुआ नही।। जिस माँग को मैंने भरा,था कोई और उसे भर रहा। थी जिससे महकी ये फ़िज़ा,वो खुशबुओं की हवा नही।। जिसे समझा हमने अपना खुदा,वो शख्स मेरा हुआ नही।। ©Anand Singh Paliwal #Wo #Shaks #Mera #Huwa #Nahi #Marriage