White मेरी जो कहानी है, सबको ही सुनानी है, ज़िंदादिल हो सके थोड़ी ऐसी एक जवानी है | भटकता रहा मैं हर जगह, मिला न सहारा किसी जगह, गर्म होती रही जो हर समय, साँसों की रवानी है, मेरी जो कहानी है, सबको ही सुनानी है | ख़्वाहिषों के पुल बनाकर, उम्मीदों के दीये सजाकर, परिपक्व होती रही हमेशा, ऐसी एक नादानी है, मेरी जो कहानी है, सबको ही सुनानी है | सबको साथ नहीं ले सकता, किनारे पर भी नहीं पहुँच सकता, आवारा चलती रही सड़कों पर, ऐसी एक सावधानी है, मेरी जो कहानी है, सबको ही सुनानी है | क्या सही क्या गलत, मिलता रहा सदा सबक, मुश्किल थी बड़ी भरसक, ऐसी ये आसानी है, मेरी जो कहानी है, सबको ही सुनानी है | ©Rangmanch Bharat #GoodMorning #nojotohindi #nojoto #nojotostory #nojotoshayari #nojotokavita poetry poetry in hindi hindi poetry