Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बना मुकद्दर बिगाड़ा तुमने नसीब मेरा ये दर

White 

बना मुकद्दर बिगाड़ा तुमने नसीब मेरा ये दर बदर है ,
लुटे परिंदों से अब न पूछो कहां जमीं ये कहां शज़र है।।

गुलाम था वो रकीब ऐसा बगाबती वो कभी नहीं था ,
मिटाई हस्ती मगर उसी की नही ये उसको अभी खबर है।।

मलाल दिल में रहा सदा ये है कैसी उल्फत दिलों में अपनी,
हमारी धड़कन सुना रही हैं ये सर्द रातें यूं बेखबर है।।

सजा सुनाई मुझी को उसने जफा जो करती रही सदा ही,
दयार दिल का किया है सूना जहां नही अब कोई बसर है ।।

मुहब्बतों की लगन है ऐसी निभाना उसको कभी न आया ,
बीमार शायर बना के छोड़ा ये इश्क उसका कोई ज़हर है।।

©VishnuHallu
  #good_night
#Vishnu_hallu
#feel 
#sad