Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्त्री हमेशा सीता क्यों होती है ? उसे बुद्ध भी तो

स्त्री हमेशा सीता क्यों होती है ?
उसे बुद्ध भी तो होना चाहिए
क्योंकि अगर वो बुद्ध की तरह
अपने सोते पति और बच्चे को
छोड़़कर जाएगी तो ये समाज
पहले ही घोषित कर देगा कि
प्रेमी के साथ भागी होगी
कभी समाज ये जानना नहीं चाहेगा
कि वो खुद की तलाश में निकली होगी..!!

©Manvi Singh Manu
  #KhaamoshAwaaz