माना हम अच्छे दोस्त नही तुमने दिल से दोस्ती निभाई क्या? हमने अक्सर बेवफाई की तुमने वफ़ा निभाई क्या? हमारी गलतियां नजर आई तुमको खुदको आईना दिखाया क्या? बहुत आसान है उम्मीद रखना तुमने उम्मीद जगाई क्या? कहते है हमने फायदा उठाया तुमने ईमानदारी रखी क्या? जितने सवाल रखे मेरे लिए उतने खुद पर उठाए क्या? माना हम अच्छे दोस्त नही तुमने दिल से दोस्ती निभाई क्या? #sawaal_jawaab