Nojoto: Largest Storytelling Platform

मणीपुर की घटना से मन व्यथित है,समझ नहीं आता इंसान

मणीपुर की घटना से मन व्यथित है,समझ नहीं आता इंसान इतना कैसे गिर सकता है।दोषीयों को निश्चित ही सजा मिलेगी लेकिन जब तक मिलेगी तब तक इस तरह ना जाने कितनी बच्चियां ,नारीयां बली चढ़ चुकी होंगी। इक पल के भी अगर हम उन दो बच्चियों की जगह स्वयं को या किसी अपने को रखकर देखते हैं रुह कांप जाती है। क्या हम सब मिलकर कुछ ऐसा नहीं कर सकते हैं कि कोई ऐसा कानून आ जाये जिससे बलात्कारियों की सज़ा मौत से कम ना हो।

©खामोशी और दस्तक
  #मणिपुर #manipur