ज़िंदगी जीने से ज़्यादा मरना आसान हो गया है, दिल को चोट देना अपनों का काम हो गया है, दर्द देकर भी वो ही सही कहलाते रहे, सारा का सारा हम पर ही इल्ज़ाम हो गया है, किसी के दुख से दुखी नही होता अब कोई, दूसरों के सुख से दुखी होना सरे-आम हो गया है, सबके साथ अच्छा बर्ताव करने वाला, आज उन्हीं लोगों में बदनाम हो गया है..!! - Kiran ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes #DarkCity