Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कुछ सालों में बहुत कुछ बदल सा जाता है आपके

White कुछ सालों में बहुत कुछ बदल सा जाता है 
आपके अंदर और बाहर कुछ परिवर्तन आ जाता है ।

ना चाहते हुए भी कोई ना कोई दूर चला जाता है 
सब कुछ वैसा नहीं होता जैसा सोचा जाता है ।

पास होकर भी जो साथ ना हो 
वह साथ कहां कहलाता है 
तकलीफ होती है बहुत 
पर जाने वाले को कौन रोक पाता है ।

वक्त के आगे हर कोई झुक जाता है 
हालातों से भी शायद मजबूर हो जाता है 
पर जो बदल जाता है वह वैसे सवँर नहीं पाता 
वक्त लगता है पर घाव भर ही जाता है ।

कुछ सालों में बहुत कुछ बदल सा जाता है 
आपके अंदर बाहर कुछ परिवर्तन सा आ जाता है ।।
✍️✍️ सोना 
Vinita Sharma

©Vinita Sharma #changeoflife
White कुछ सालों में बहुत कुछ बदल सा जाता है 
आपके अंदर और बाहर कुछ परिवर्तन आ जाता है ।

ना चाहते हुए भी कोई ना कोई दूर चला जाता है 
सब कुछ वैसा नहीं होता जैसा सोचा जाता है ।

पास होकर भी जो साथ ना हो 
वह साथ कहां कहलाता है 
तकलीफ होती है बहुत 
पर जाने वाले को कौन रोक पाता है ।

वक्त के आगे हर कोई झुक जाता है 
हालातों से भी शायद मजबूर हो जाता है 
पर जो बदल जाता है वह वैसे सवँर नहीं पाता 
वक्त लगता है पर घाव भर ही जाता है ।

कुछ सालों में बहुत कुछ बदल सा जाता है 
आपके अंदर बाहर कुछ परिवर्तन सा आ जाता है ।।
✍️✍️ सोना 
Vinita Sharma

©Vinita Sharma #changeoflife