Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ अनकही ख्वाहिशें दर्द में सिमटी मुस्कुराहटें पल

कुछ अनकही ख्वाहिशें
दर्द में सिमटी मुस्कुराहटें
पल पल अजमाइशे
अनसुनी सी वो आहटें 
दर्द में लिपटे वो लम्हे
ना सुकून ना राहतें
मन ठहरे है तूफान
आंखो की बरसाते
अनकहे वो अल्फाज
ना समझ पाए जो जज़्बात
सुलझ ना पाई वो उलझनों की बात
जाने कितनी अनकही बातों का हिसाब
हमारे साथ ही दफन हो जायेंगे
झूठ है ये खाली हाथ आए खाली हाथ जायेंगे

©kavya soni
  #Dard _me_lipti #Muskurahatein
sujalsoni4767

kavya soni

Silver Star
New Creator

#Dard _me_lipti #Muskurahatein #कविता

7,335 Views