Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज कल जब भी उसे पढ़ती हूँ तो दिल में पहला सवाल यह

आज कल जब भी उसे पढ़ती हूँ 
तो दिल में पहला सवाल यही आता है 
कि अब वो जो भी लिखता है 
किस के लिए लिखता है?? 

अब तक जो समझा है मैंने उसके बाद 
दिल में इस सवाल का आना तो बनता है। 

कभी कभी तो दिल कहता है कि एक बार उस से पूछ ही लूँ, 
क्या तुम सच में वही हो,जिसे ये दिल पहचानता है। 

और अगर ये वो है ही नहीं जिसे मैं जानती हूँ 
तो फ़िर किसी अंजान शख़्स की बातों का 
जवाब देने का जवाज़ ही कहाँ बनता है।

©Sh@kila Niy@z
  #Confusion #basekkhayaal #basyunhi 
#nojotohindi 
#Quotes 
#desert