Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कोरे कागज पर एक नयी कहानी लिखो जिन्दगी को

White  कोरे कागज पर एक नयी कहानी लिखो 
जिन्दगी को खुशियो की निशानी लिखो 

लिखो जिन्दगी एक बार मिलती है अनमोल है बहुत 
इसे न दर्दों गम की रवानी लिखो 

फूल भी खिलते है काँटों के साथ 
पतझड़ के बाद बसंत भी आता है 
इन्द्रधनुषी आसमाँ पर न दास्ताँ पुरानी लिखो 

लिखना अपने हिसाब से अपने तौर तरीके से 
कोरे कागज पर एक सुनहरी जिंदगानी लिखो

©Ravikant Dushe
  #mountain  Neel Geet Sangeet Himaani vineetapanchal