Nojoto: Largest Storytelling Platform

खास शतक लगा सकते अश्विन भारत और इंग्लैंड के बीच टे

खास शतक लगा सकते अश्विन
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन (145) ने चटकाए हैं। अश्विन के पास एंडरसन के क्लब में शामिल होने का मौका है, इसके लिए उन्हें चौथे टेस्ट में सिर्फ 1 सफलता प्राप्त करनी होगी। अश्विन भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 22 टेस्ट की 41 पारियों में 99 सफलताएं प्राप्त की हैं।

©LoVE fOr eVer
  #mountainsnearme