Nojoto: Largest Storytelling Platform

White विषय - भारतीय सनातन संस्कृति ऋषि और मुनि

White विषय - भारतीय सनातन  संस्कृति 

ऋषि और मुनि रहते जहाँ ,साधना में लीन l
दधीचि जैसे ऋषि परोपकार मे तल्लीन l
शाश्वत, वैदिक, प्राचीन संस्कृति को जान ।
इस चराचर जगत में सनातन संस्कृति
महान ॥

जीवात्मा को परमात्मा से मिलाने वाली ।
कर्म के अनुसार फल बताने वाली ।
यज्ञ साधना व्रत जप तप ध्यान ।
इस चराचर जगत में सनातन संस्कृति महान ॥

अंत नही, प्रारंभ नहीं ,परोपकारी भावना । 
निष्काम कर्म,तल्लीनता से साधना ।
अंतस की शुद्धता,अध्यात्म से चलायमान ।
इस चराचर जगत में सनातन संस्कृति महान ।l

माघ मास मौनी अमावस्या संगम तीरे वास ।
सागर है आस्था का अमृत योग में विश्वास ।
बसंत पंचमी पर्व ज्ञान का दिव्य अनुष्ठान ।
 इस चराचर जगत में सनातन संस्कृति महान । ।

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #सनातनसंस्कृति  भक्ति सागर
White विषय - भारतीय सनातन  संस्कृति 

ऋषि और मुनि रहते जहाँ ,साधना में लीन l
दधीचि जैसे ऋषि परोपकार मे तल्लीन l
शाश्वत, वैदिक, प्राचीन संस्कृति को जान ।
इस चराचर जगत में सनातन संस्कृति
महान ॥

जीवात्मा को परमात्मा से मिलाने वाली ।
कर्म के अनुसार फल बताने वाली ।
यज्ञ साधना व्रत जप तप ध्यान ।
इस चराचर जगत में सनातन संस्कृति महान ॥

अंत नही, प्रारंभ नहीं ,परोपकारी भावना । 
निष्काम कर्म,तल्लीनता से साधना ।
अंतस की शुद्धता,अध्यात्म से चलायमान ।
इस चराचर जगत में सनातन संस्कृति महान ।l

माघ मास मौनी अमावस्या संगम तीरे वास ।
सागर है आस्था का अमृत योग में विश्वास ।
बसंत पंचमी पर्व ज्ञान का दिव्य अनुष्ठान ।
 इस चराचर जगत में सनातन संस्कृति महान । ।

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #सनातनसंस्कृति  भक्ति सागर