Nojoto: Largest Storytelling Platform

जल थल अग्नि आकाश सब पर उनका राज है सारे रिश्ते उन्

जल थल अग्नि आकाश सब पर उनका राज है
सारे रिश्ते उन्ही में समाए वो ही सबके हमराज है
शासन कोई भी करे सत्ता तो राम ही चलाते है
धर्म का पालन जो करे वही उनको समीप पाते है।

जीवन राम की माया है देख न इसे तू संशय से
चुनातियों का सामना कर भाग ना इसके भय से
राम नाम का जप कर बन जाएँगे बिगड़े काम
राम ही तो आरम्भ है राम ही तो है पूर्ण विराम।

जीवन समर है यह हर पल कुछ सिखलाती है
वीरों को सदैव ही वो विजय पथ दिखलाती है
कर्मों से दूर भागना वीरों की पहचान नही है
कलयुग में राम बनना इतना आसान नही है । #ram #poem #ramayan #jaishreeram #siyaram #rampoem #ramchandra #ramji #PoetryOnline #Nojoto
जल थल अग्नि आकाश सब पर उनका राज है
सारे रिश्ते उन्ही में समाए वो ही सबके हमराज है
शासन कोई भी करे सत्ता तो राम ही चलाते है
धर्म का पालन जो करे वही उनको समीप पाते है।

जीवन राम की माया है देख न इसे तू संशय से
चुनातियों का सामना कर भाग ना इसके भय से
राम नाम का जप कर बन जाएँगे बिगड़े काम
राम ही तो आरम्भ है राम ही तो है पूर्ण विराम।

जीवन समर है यह हर पल कुछ सिखलाती है
वीरों को सदैव ही वो विजय पथ दिखलाती है
कर्मों से दूर भागना वीरों की पहचान नही है
कलयुग में राम बनना इतना आसान नही है । #ram #poem #ramayan #jaishreeram #siyaram #rampoem #ramchandra #ramji #PoetryOnline #Nojoto