White सूखे होंठो पर जमी पपड़ी को गीला कर दो पिला दो ओक में थोड़ा सा भरकर पानी उस मासूम गरीब की प्यास तो बुझा दो ! जिंदगी भर वो देगा तुमको दिल से दुआयें उस बच्चे के सिर पर प्यार से हाथ रख दो ! बरक़त तुम्हारे खजाने में हो ना हो लेकिन उसकी दुआओं से अपना दामन तो भर लो ! सिर उठाकर रब के दरबार में तुम खड़े होगे इतना सा एक काम तुम सबाब का तो कर लो !! ©Anjali Nigam #सबाब..….