Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सूखे होंठो पर जमी पपड़ी को गीला कर दो पिला दो

White सूखे होंठो पर जमी पपड़ी को गीला कर दो
पिला दो ओक में थोड़ा सा भरकर पानी
उस मासूम गरीब की प्यास तो बुझा दो !

जिंदगी भर वो देगा तुमको दिल से दुआयें
उस बच्चे के सिर पर प्यार से हाथ रख दो !

बरक़त तुम्हारे खजाने में हो ना हो लेकिन
उसकी दुआओं से अपना दामन तो भर लो !

सिर उठाकर रब के दरबार में तुम खड़े होगे
इतना सा एक काम तुम सबाब का तो कर लो !!

©Anjali Nigam #सबाब..….
White सूखे होंठो पर जमी पपड़ी को गीला कर दो
पिला दो ओक में थोड़ा सा भरकर पानी
उस मासूम गरीब की प्यास तो बुझा दो !

जिंदगी भर वो देगा तुमको दिल से दुआयें
उस बच्चे के सिर पर प्यार से हाथ रख दो !

बरक़त तुम्हारे खजाने में हो ना हो लेकिन
उसकी दुआओं से अपना दामन तो भर लो !

सिर उठाकर रब के दरबार में तुम खड़े होगे
इतना सा एक काम तुम सबाब का तो कर लो !!

©Anjali Nigam #सबाब..….
anjalinigam4281

Anjali Nigam

Bronze Star
New Creator