"तुझसे हूं मैं, तुझमें हूँ मैं"
तुम मन्नत मेरी मैं गरूर तुम्हारा , तुम हो जवाब तो मैं सवाल तुम्हारा।
तुम अगर बाती तो मैं दीया दीवाली का, तुम होली तो मैं गुलाल तुम्हारा।
तुम अगर मैंहदी तो मैं महावर, हो तुम आंख तो मैं काजल तुम्हारा।
तुम नींद तो मैं ख्वाब तुम्हारा , तुम अश्क तो मैं रूमाल तुम्हारा।
तुम अगर सीप तो मैं समन्दर, तुम हो बारिश तो मैं बादल तुम्हारा।
तुम अगर चांद तो मैं चकोर, तुम सोहनी तो मैं महिवाल तुम्हारा।
तुम अगर आग तो मैं भस्म , तुम करूणा तो मैं ह्रदय विशाल तुम्हारा। #दर्शनठाकुर