Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोटी ताई करे ताता थैइया मिला उनको एक रूपइया एक चब

मोटी ताई करे ताता थैइया 
मिला उनको एक रूपइया
एक चबन्नी का आटा लाना
दूजी का है हलवा बनाना 
बची अट्ठन्नी घर ले आई
दालबाटी चूरमा सूप पकाई
एक चबन्नी गुल्लक में रख कर
दबे पांव वो चली सुबक कर 
एक चबन्नी कि ब्यूटीपार्लर हो आई 
खुद की देखो ताई करे बड़ाई 
तभी किसी ने चिमटी काटा
ताई के सपनो पर फ़िर गया आटा
जगते में सपने देख रही थी 
वो सपने में ही सपने सेंक रही थी
मोटी ताई हुई उदास 
पार्लर जाने की रह गई आस
फूटी किस्मत टूटा सपना
न मिला रूपइया , बह गया सपना
✍️रिंकी









 #मोटीताई #nipowrimo  #डरलगताहै  #यकदीदी #यकबाबा  #यकफ़ीलिंग्स #हँसतेहँसाते
मोटी ताई करे ताता थैइया 
मिला उनको एक रूपइया
एक चबन्नी का आटा लाना
दूजी का है हलवा बनाना 
बची अट्ठन्नी घर ले आई
दालबाटी चूरमा सूप पकाई
एक चबन्नी गुल्लक में रख कर
दबे पांव वो चली सुबक कर 
एक चबन्नी कि ब्यूटीपार्लर हो आई 
खुद की देखो ताई करे बड़ाई 
तभी किसी ने चिमटी काटा
ताई के सपनो पर फ़िर गया आटा
जगते में सपने देख रही थी 
वो सपने में ही सपने सेंक रही थी
मोटी ताई हुई उदास 
पार्लर जाने की रह गई आस
फूटी किस्मत टूटा सपना
न मिला रूपइया , बह गया सपना
✍️रिंकी









 #मोटीताई #nipowrimo  #डरलगताहै  #यकदीदी #यकबाबा  #यकफ़ीलिंग्स #हँसतेहँसाते