Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहने को यह एक छोटा सा स्टार्टअप है मगर ये व्यापार

कहने को यह एक छोटा सा स्टार्टअप है मगर ये व्यापार सालाना 600 करोड़ का है। मैं बात कर रहा हूँ "झंडे" का। सिर्फ 15 अगस्त और 26 जनवरी को तिरंगा लगभग 500 करोड़ का बिक जाता है। उसके अलावा हर धर्म में झंडे का उपयोग होता है अलग अलग त्योहार में जो कि लगभग 100 करोड़ का होता है। हजारों लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराता है ये व्यापार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से। कपड़े से लेकर प्रिंटिंग और पाइप या डंडे सारे लोगों को जोड दें तो ये संख्या (रोजगार) लाखों में पहुँच जायेगी। 

कुछ हजार की लागत से शुरू होने वाला ये व्यवसाय आज इतना बड़ा हो गया है कि कितने छोटे देशों की जीडीपी इसके सामने छोटी है। और आने वाले दिनों में भी ये व्यापार कम नहीं होने वाला। 
#smallbusinessbigdreams #smallbusinesssupportingsmallbusiness #VikasAnand

©Vikas Anand
  #snowpark #Business #idea