Nojoto: Largest Storytelling Platform

इंसान हूँ इंसानियत धर्म है मेरा मै भारतीय हूँ ना म

इंसान हूँ इंसानियत धर्म है मेरा मै भारतीय हूँ
ना मै हिन्दू हूँ ना मुस्लिम हूँ ना सिख हूँ ना ईसाई हूँ
मै मानव हूँ मानवता मेरा धर्म है मै सभी धर्मो की
इज्जत करता हूँ सब क़ो मिल जुल के रहने की सलाह
देता हूँ ये देश मेरा परिवार है मै अपने परिवार देश से
बहुत प्यार करता हूँ अपने प्यार क़ो छोड कर मै किसी
बहु बेटी पर बुरी नज़र नहीं डालता बल्कि उनकी रक्षा
का संकल्प लेता हूँ, मै सोहाद्र चाहता हूँ अमन का
वातावरण रख अपने देश क़ो उन्नत बनाना चाहता हूँ
ऐकता का सन्देश दे मै एक जुट रहने की हमेशा सलाह 
देता हूँ मै मांस इसलिए नहीं खाता कि मै हिंदू या जैन बुद्ध
हूँ बल्कि मै मांस इसलिए नहीं खाता क्यो कि मै हर जीव
से प्रेम करता हूँ सब मे जान होती है जीने की आस होती है
इसलिए जितना बन सके मैं जीवो क़ो अन्न खाना देता हूँ
उनकी रक्षा हेतु लिखता हूँ as writer, मैं किसी के ताजिया
मे किसी के जलूस मे दंगा नहीं करता बल्कि भाग लेता हूँ
हर धर्म की इज्जत करता हूँ, मेरा भारत महान तब होगा जब
सब मेरी बात पर गौर करेंगे और सादा जीवन जी अपने
विचारों क़ो अच्छा रुख देंगे, खून ख़राबे, लड़ाई झगडे से
दूर रहेगे share this post if life मेरा भारत महान
✌️🙏🏻🙏🏻🙏🏻🤗🤗🤗😇😇😇😇🌹

©Puja Udeshi
  #bharat #India #ऐकता #Desh
#pujaudeshi  Manak desai Jonee Saini ब्रजमोहन पांडेय Rihan khan Ayan Guin  Lalit Saxena poonam atrey Anil Ray अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Asif Hindustani Official  Sunita Pathania meri_diary(R*) Mili Saha SIDDHARTH.SHENDE.sid Anshu writer  R K Mishra " सूर्य " shailandrasingh rajpurohit AviS Rakesh Srivastava ηαткнαт кяιѕнηα ( Positive Vibes )  Saloni Khanna Krishnadasi Sanatani writershikhakashyap Maaahi.. गुरु देव