Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो कमियां सभी मे होती है गलतियां सब करते हैं

सुनो
कमियां 
सभी मे होती है

गलतियां 
सब करते हैं
आदम के वंशज जो ठहरे

मुझमें 
कोई कमी दिखे 
छिपाना मत .....बता देना

कोई 
गलती हो मुझसे 
नाराज़ न होना 
समझा देना ....इशारे से

हमें 
पढ़नी आती है 
आँखों की मूक भाषा

ढलना चाहते हैं 
तुम्हारे अनरूप 
सुन रहे हो न ...

अब
गढ़ने का दायित्व
तुम्हारा होगा!

©पूर्वार्थ
  #कामयाबी 
#कमीहै