Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिया है ईश्वर ने जो ये सुंदर सा जीवन इसको सोच-विच

दिया है ईश्वर ने जो ये सुंदर सा जीवन 
इसको सोच-विचार में व्यर्थ मत गँवाओ 
छोड़ दो ख़ुद को उस सर्वशक्तिमान के भरोसे
उसकी सत्ता पर प्रश्न चिह्न मत लगाओ 
लग जाएगी किनारे ख़ुद ही जीवन की नैया 
समय की धारा के साथ बहते जाओ 
क्योंकि गीता में भी तो कहा गया है कि
कर्म करो और फल पाओ

©K.Shikha
  #blessedlife
kshikha5292

K.Shikha

New Creator