Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल दुखता है फकत दिल ही दिखाया नही जा सकता मैं दरि

दिल दुखता है फकत दिल ही दिखाया नही जा सकता
मैं दरिया हूँ, समंदर हूँ..? मैं क्या हूँ कि मुझमें समाया नहीं जा सकता

मेरी लहरों से आ भिड़े हो तुम, डर गये..? डर कर खड़े हो तुम
इक ये भी है सदाकत मेरी, के मेरी लहरों को डराया नही जा सकता

मैं जैसा मैकश हूँ मुसलसल मेरा एहतराम करो
मुझे सादे पानी सा बहलाया नही जा सकता

तुम शहज़ादी, तुम मल्लिका-ए-हुस्न, तुम हो ताज, तुम ही हो महल
मगर, मैं क्या करूँ यार..? मुझे महलों में ठहराया नही जा सकता..!

©Narendra Barodiya नज़्म ❤️

@Nojoto

#narendrabarodiya #writer #Shayar  #nazm #writing #Love  #Passion  #Nojoto #Love #RESPECT
दिल दुखता है फकत दिल ही दिखाया नही जा सकता
मैं दरिया हूँ, समंदर हूँ..? मैं क्या हूँ कि मुझमें समाया नहीं जा सकता

मेरी लहरों से आ भिड़े हो तुम, डर गये..? डर कर खड़े हो तुम
इक ये भी है सदाकत मेरी, के मेरी लहरों को डराया नही जा सकता

मैं जैसा मैकश हूँ मुसलसल मेरा एहतराम करो
मुझे सादे पानी सा बहलाया नही जा सकता

तुम शहज़ादी, तुम मल्लिका-ए-हुस्न, तुम हो ताज, तुम ही हो महल
मगर, मैं क्या करूँ यार..? मुझे महलों में ठहराया नही जा सकता..!

©Narendra Barodiya नज़्म ❤️

@Nojoto

#narendrabarodiya #writer #Shayar  #nazm #writing #Love  #Passion  #Nojoto #Love #RESPECT