White मेरी आँखों से मेरे सपने बहे थे कि टूटा वो दिल जिसमें तुम ही रहे थे निगाहें मिलाकर ये दिल लेनेवाले किया क्यों बता मुझको ग़म के हवाले ग़म पा के ये न समझो कि हम बिखर गए है सपना है जबसे टूटा... हम निखर गए है कि देखेंगे सपने फिर न हम ये दिल का खिलौना तो टूटा नहीं था मेरा इश्क़ सच्चा था झूठा नहीं था न जाने वो किसकी बातों में आया जुदा हो गया वो,हुआ वो पराया राहों में गिरते-पड़ते अब हम सम्हल गए हैं पतझड़ गुज़र गया है,मौसम बदल गए हैं लेकिन हैं ज़िंदा सब ज़ख़म ©Ghumnam Gautam #good_night #new_vibes #सपने #बातों #पतझड़ #ghumnamgautam https://youtu.be/WoOtn_hrPTo?si=uEImp_WYZbrNVCtI