Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हर उस इंसान को समझ आए इंसानियत ऐसी तुम दुआ

White हर उस इंसान को समझ आए 
इंसानियत ऐसी तुम दुआ करो ।।
 तेरे हर बंदे की ज़बाँ में 
आ जाए तेरे तहज़ीब मे ऐ मेरे मौला ! !

अहल-ए-जहाँ में छाए ऐसे तेरे प्यार का , 
वो मोहब्बत की नजाकत सा ।
एक बार फिर से वो कुदरत की 
वो प्रकृति ही बन जाए ये जन्नत का ।।

दुआओं की भी असर इतनी हो 
कि बदल जाये उसकी किस्मत, ।
उसकी हर दुआ क़ुबूल हो…. 
जिसने भी सच्चे दिल से की हो इबादत ।

इस जहान मे सबको ख़ुशी मिले 
और हर नेक पूरी हो जाए ।
 इस ईद में मिटा दे सबके बीच है 
जो नफ़रत है ए मेरे खुदा ।

या अल्लाह ! इस धरती मे कोई गुमराह न हो 
करदे तू ऐसी कोई हिदायत सा ।
नमाज़ अदा करें ऐसे शिद्दत से…
जो मुझे कर दे हर मुश्किलों से निजात सा ।

©Shivkumar बेजुबान शायर
  #eid_mubarak #eidmubarak #eidmubarak2024 #eidmubarak2025


हर उस इंसान को समझ आए 
#इंसानियत  ऐसी तुम #दुआ  करो ।।
 तेरे हर बंदे की ज़बाँ में 
आ जाए तेरे तहज़ीब मे ऐ मेरे मौला ! !

#eid_mubarak #eidmubarak #eidmubarak2024 #eidmubarak2025 हर उस इंसान को समझ आए #इंसानियत ऐसी तुम #दुआ करो ।। तेरे हर बंदे की ज़बाँ में आ जाए तेरे तहज़ीब मे ऐ मेरे मौला ! ! #मोहब्बत #कविता #जन्नत #मुश्किलों

144 Views