Find the Best जन्नत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतेरी बाहों में है जन्नत मेरी, तेरी बाहों में जन्नत है मेरी, तेरी बाहों में जन्नत है, हस्ना भी जन्नत है, सराहना भी जन्नत है,
बेजुबान शायर shivkumar
White हर उस इंसान को समझ आए इंसानियत ऐसी तुम दुआ करो ।। तेरे हर बंदे की ज़बाँ में आ जाए तेरे तहज़ीब मे ऐ मेरे मौला ! ! अहल-ए-जहाँ में छाए ऐसे तेरे प्यार का , वो मोहब्बत की नजाकत सा । एक बार फिर से वो कुदरत की वो प्रकृति ही बन जाए ये जन्नत का ।। दुआओं की भी असर इतनी हो कि बदल जाये उसकी किस्मत, । उसकी हर दुआ क़ुबूल हो…. जिसने भी सच्चे दिल से की हो इबादत । इस जहान मे सबको ख़ुशी मिले और हर नेक पूरी हो जाए । इस ईद में मिटा दे सबके बीच है जो नफ़रत है ए मेरे खुदा । या अल्लाह ! इस धरती मे कोई गुमराह न हो करदे तू ऐसी कोई हिदायत सा । नमाज़ अदा करें ऐसे शिद्दत से… जो मुझे कर दे हर मुश्किलों से निजात सा । ©Shivkumar बेजुबान शायर #eid_mubarak #eidmubarak #eidmubarak2024 #eidmubarak2025 हर उस इंसान को समझ आए #इंसानियत ऐसी तुम #दुआ करो ।। तेरे हर बंदे की ज़बाँ में आ जाए तेरे तहज़ीब मे ऐ मेरे मौला ! !
#eid_mubarak #eidmubarak #eidmubarak2024 #eidmubarak2025 हर उस इंसान को समझ आए #इंसानियत ऐसी तुम #दुआ करो ।। तेरे हर बंदे की ज़बाँ में आ जाए तेरे तहज़ीब मे ऐ मेरे मौला ! !
read moreAloksaini Aloksaini
#ज़िंदगी 😊 मे कोई 👤 आपसे ज़्यादा आपकी 👫 फिक्र #करने_लगे, 😁 तो ज़िंदगी #जन्नत 🌈 बन #जाती_हैं ।। 😍 ©Aloksaini Aloksaini #Love New Shayari #New #viarl #Love #love❤ #Shayar #Trading
Adv.Ranjeet Kumar
उसकी दुआओं से पुरी सभी मन्नत होती है, यूं ही नहीं कहते मां के पैरों में जन्नत होती है। ©Adv.Ranjeet Kumar #thepredator मां/#जन्नत/Hindishayri ✍️ Ranjeet Kumar/#maquotes/#hindishayri/#emotionalshayri.🙏✍️ Ranjeet/#mother...
#thepredator मां/#जन्नत/Hindishayri ✍️ Ranjeet Kumar/#Maquotes/#hindishayri/#emotionalshayri.🙏✍️ Ranjeet/#Mother...
read moreParwana ansari
वो मां क्यू उदास बैठी है पोती पोते के पास बैठी है बहु सुनती नही कहना उसका लगाकर बेटो से आस बैठी है बेटा उलझा हुआ है काम में बहु पड़ोसन के पास बैठी है बहु_ हमारा कुछ हो नहीं सकता जब तक कमबख्त सास बेटी है वो मां क्यू उदास बैठी है पोती पोते के पास बैठी है वक्त निकालो पूछो खेरियत मां की तुम बिन मां बनकर लास बेटी है तू खुसनासीब है पर वाना जो तेरी मां तेरे पास बैठी है मां का दर्द पूछो उन बिलखते बच्चो से जिनकी मां दम भर न पास बैठी है न लग दुनिया को जन्नत बनाने में तेरी जन्नत तो तेरे पास बैठी है वो मां क्यू उदास बैठी है पोती पोते के पास बैठी है ©Parwana Ansari #मां #ममता #अम्मी #जननी #उदास #पोती #बेटा #बहु #सास #जन्नत
SamEeR “Sam" KhAn
मेरा ये ख़्वाब कि तुम मेरे क़रीब आई हो अपने साए से झिझकती हुई घबराती हुई अपने एहसास की तहरीक पे शरमाती हुई अपने क़दमों की भी आवाज़ से कतराती हुई अपनी साँसों के महकते हुए अंदाज़ लिए अपनी ख़ामोशी में गहनाए हुए राज़ लिए अपने होंटों पे इक अंजाम का आग़ाज़ लिए दिल की धड़कन को बहुत रोकती समझाती हुई अपनी पायल की ग़ज़ल-ख़्वानी पे झल्लाती हुई नर्म शानों पे जवानी का नया बार लिए शोख़ आँखों में हिजाबात से इंकार लिए तेज़ नब्ज़ों में मुलाक़ात के आसार लिए काले बालों से बिखरती हुई चम्पा की महक सुर्ख़ आरिज़ पे दमकते हुए शालों की चमक नीची नज़रों में समाई हुई ख़ुद्दार झिजक नुक़रई जिस्म पे वो चाँद की किरनों की फुवार चाँदनी रात में बुझता हुआ पलकों का सितार फ़र्त-ए-जज़्बात से महकी हुई साँसों की क़तार दूर माज़ी की बद-अंजाम रिवायात लिए नीची नज़रें वही एहसास-ए-मुलाक़ात लिए वही माहौल वही तारों भरी रात लिए आज तुम आई हो दोहराती हुई माज़ी को मेरा ये ख़्वाब कि तुम मेरे क़रीब आई हो काश इक ख़्वाब रहे तल्ख़ हक़ीक़त न बने ये मुलाक़ात भी दीवाने की जन्नत न बने ©SamEeR “Sam" KhAn #जन्नत
Shubham Bhardwaj
जन्नत और जहन्नुम की बातों पर न जा ऐ दोस्त । जीते जी मिलती नही, मरकर मिली तो क्या मिली।। ©Shubham Bhardwaj #safar #जन्नत #और #जहन्नुम #की #बात #पर #नही #जा
HARSHIT369
वाह ! क्या सुकून है, मुझे इस जगह जाने का जुनून है, शान्ती और एकान्त से भरी है ये जगह एसा लग रहा जैसे जन्नत यहीं है... ©Shreehari Adhikari369 #जन्नत यहीं है..
#जन्नत यहीं है..
read moreNeel
आज मन में आया कुछ लिखूँ, जिसमें दर्द न हो, खामोशी से पलकों को भिगाऊँ - पर आँखें सर्द न हों। सोंचता हूँ लिख दूँ - मुहब्बत को तेरे होंठों पर, और चाहता हूँ इस जहाँ में - तेरे जैसा कोई बेदर्द न हो। खाली पन्नों को देख सोंच बैठा हूँ - न उठाऊँगा कलम, आज उनपर भी स्याही न चलाऊँ - तो कोई हर्ज न हो। लहरें भी सोंचती हैं क्यूँ - किनारे पर ठोकरें खाऊँ, निशाँ मिटाता चलूँ जिससे - सागर पर कोई कर्ज़ न हो। आ लौट चलें फिर से उस जन्नत में - जहाँ साथ हों हम, "इश्क" रूह में घुलता हो - "मुहब्बत हो"कोई मर्ज़ न हो।। 🍁🍁🍁 ©Neel #जन्नत 🍁
#जन्नत 🍁
read more