Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार में मिला धोखा दर्द बहुत होगा हमको.. तेरे बाद

प्यार में मिला धोखा दर्द बहुत होगा हमको..
तेरे बाद ये मेरा दिल धड़केगा कहां ये बता मुझको,
चंद रातें जो बिताई तुने हमारी आंखों में..
अब इन आँखों में किसी और का ख्वाब आएगा नही,
यकीन होता नही है अपनी नज़रों और किस्मत पर..
अब तेरे जैसी शख्सियत कोई तलाश करूंगा नही,
मेरे हर लम्हे हर पहलू में तू थी साथ..
अब वो सुकून मुझे तलाशना नही है,
बिछड़ गए हों तो चलो रास्ते अलग करते हैं..
मेरी यादों औऱ जिंदगी में अब इधर-उधर से आना नही !!!

©शिवम् भारतीय(मिश्रा जी)
  दर्द देख कर आज दर्द को लिखा है.....
गोर देना शब्दों पर....
#Dard #शब्दों #Love #Broken #Heart #Dil #Life #poem

दर्द देख कर आज दर्द को लिखा है..... गोर देना शब्दों पर.... #Dard #शब्दों Love #Broken #Heart #Dil Life #poem #कविता

91 Views