परदेश गया लाल चला गया है परदेश हमारा लाल पूँछ लेता है फोन पर कभी कभी हमारा हाल चाल बेटा--- बहुत बिजी हूँ माँ टाइम नहीं मिलता कब आऊँगा वहाँ मुझे भी नहीं पता कैसी हो माँ पापा का हाल है कैसा। तुम्हारे गुजारे केलिए भेज रहा हूँ कुछ पैसा कुछ और कहो वह भी भिजवा दूँगा