Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हजारों ख्वाहिशों को पाने की चाह में , ये ज

White हजारों ख्वाहिशों को पाने की चाह में , 
 ये जो तुम पूछते हो की,सब कब मिलेगा 
तो शायद कभी नहीं। 
कहते हैं की ये जंग तब तक हैं , 
जब तक सब मिल न जाए ।
और फिर ये जो तुम पूछते हो की ,सब कब मिलेगा ,
तो शायद कभी नहीं ।
 क्योंकि कुछ अधूरी ख्वाहिशों का नाम ही तो जिंदगी हैं ।
तो ये जो तुम पूछते हो की ,सब कब मिलेगा तो शायद कभी नहीं।

©Monika #अधूरीख़्वाहिशें