Nojoto: Largest Storytelling Platform
monika8579923598191
  • 40Stories
  • 198Followers
  • 488Love
    11.6KViews

Monika

  • Popular
  • Latest
  • Video
c62f819506ff5d4b4927160ccbe7a3a9

Monika

White हजारों ख्वाहिशों को पाने की चाह में , 
 ये जो तुम पूछते हो की,सब कब मिलेगा 
तो शायद कभी नहीं। 
कहते हैं की ये जंग तब तक हैं , 
जब तक सब मिल न जाए ।
और फिर ये जो तुम पूछते हो की ,सब कब मिलेगा ,
तो शायद कभी नहीं ।
 क्योंकि कुछ अधूरी ख्वाहिशों का नाम ही तो जिंदगी हैं ।
तो ये जो तुम पूछते हो की ,सब कब मिलेगा तो शायद कभी नहीं।

©Monika #अधूरीख़्वाहिशें
c62f819506ff5d4b4927160ccbe7a3a9

Monika

लोग लिखते हैं क्योंकि उनको सुनने वाला कोई नहीं मिलता

©Monika
  #thought #
c62f819506ff5d4b4927160ccbe7a3a9

Monika

क्या हुआ अगर अमावस्या वाली राते आ भी गई तो,
एक उम्मीद भरा जलता हुआ दिया तो हैं न,
इन रातों को जगमगाए रखने के लिए ।

©Monika
  #Diya
c62f819506ff5d4b4927160ccbe7a3a9

Monika

बहुत कुछ सिखाता हैं न ये चांद हमें,
हर वक्त एक समान चमकता रहता,
पुरा हो तो भी और जब अधूरा हो तो भी।

©Monika
  #chand ki baatein #

#Chand ki baatein # #Thoughts

c62f819506ff5d4b4927160ccbe7a3a9

Monika

काश की हम फुर्सत भरी लम्हों के साथ मिलते , 

ना तुम मिलते किसी काम की वजह से और न मैं ।

हम मिलते तो सिर्फ मिलने के इरादे से ,

तो सोचो कितना मजा आता ।

©Monika
  #FriendshipDay
c62f819506ff5d4b4927160ccbe7a3a9

Monika

इस अधूरे चांद को देखकर ,ये एहसास होता हैं की,

ये जरूरी नहीं की हर खूबसूरत लम्हा पूरा ही हो।

©Monika
  khubsurat lamaha

khubsurat lamaha #Shayari

c62f819506ff5d4b4927160ccbe7a3a9

Monika

मोहोबत्त में कोई वजह नहीं होती, 
ये कब, कैसे,कहा, किस मोड़ पर, किसी से कब 
हो जाए इसकी कोई खबर नहीं होती ।
मोहोबत्त में कोई वजह नहीं होती।

©Monika
  बेवजह मोहब्बत

बेवजह मोहब्बत #Shayari

c62f819506ff5d4b4927160ccbe7a3a9

Monika

काश तुम मेरी ज़िन्दगी में इन रंगों की तरह होते ।
जब भी मेरी ज़िन्दगी के रंग फिके पड़ने लगते ,
तो तुम इसे अपनी रंगो से रंगीन कर देते ।

©Monika
  #Rang
c62f819506ff5d4b4927160ccbe7a3a9

Monika

बादल के पिंजरे में कैद इस चांद को , 
कोई जल्दी नहीं थी इस पिंजरे से निकलने की।
वो तो बस इंतज़ार कर रहा था, 
 इस पिंजरे की टूटने की।
क्यूंकि उसे यकीन था कि इस पिंजरे के टूटते ही, मैं बहुत दूर तक चमकूंगा।

©Monika
  #Chand
c62f819506ff5d4b4927160ccbe7a3a9

Monika

हमारी जिंदगी ना बिल्कुल इन लहरों की ही तरह हैं,
जिसमे कुछ भी स्थाई नहीं है ,आज गम तो कल खुशी हैं ।
इसलिए हमे ना , इसकी चिंता किए बिना की कल क्या होगा , 
इसकी भरपूर आनंद लेनी चाहिए ।
हैं ना....

©Monika #Life_experience
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile